रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका,IPL में कोई बल्लेबाज नहीं कर सका है ऐसा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार (11 अप्रैल) को होने वाले आईपीएल 2023 के मुकाबले में दो खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि पहले दो मैच में रोहित के बल्ले से ज्यादा रन नहीं आए।
आईपीएल में 6000 रन पूरे…
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार (11 अप्रैल) को होने वाले आईपीएल 2023 के मुकाबले में दो खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि पहले दो मैच में रोहित के बल्ले से ज्यादा रन नहीं आए।
आईपीएल में 6000 रन पूरे करने के लिए रोहित को 99 रन की जरूरत है। उन्होंने अब तक खेले गए 229 मैच की 224 पारियों में 30.10 की औसत से 5901 रन बनाए। विराट कोहली,शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ही इस टूर्नामेंट में 6000 रन के आंकड़े तक पहुंचे हैं।
इसके अलावा रोहित को दिल्ली के खिलाफ 1000 रन पूरे करने के लिए 88 रनों की दरकार है। अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो आईपीएल में दो अलग-अलग टीमों के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।