IND vs AUS: रोहित शर्मा दूसरे टी-20 में करेगें एमएस धोनी और सुरेश रैना के खास रिकॉर्ड की बराबरी
26 फरवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जानें वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बना लेंगे।
रोहित इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही टी-20 क्रिकेट में अपने 300 मैच पूरे कर लेंगे। वो ये कारनामा करने वाले भारत के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी औऱ सुरेश रैना ने भारत के लिए 300 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। धोनी ने अब तक 301 और रैना ने 300 टी-20 मैच खेले हैं।
बता दें कि रोहित सबसे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 300 छक्के जड़े हैं।
गौरतलब है कि विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi