इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बांधे रोहित की तारीफों के पुल, कहा- वो T20 WC 2024 जीतने के हकदार है
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ 92(41) रन की पारी खेली थी। उनकी इसी पारी के दम पर भारत ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था। अब सेमीफाइनल में…
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ 92(41) रन की पारी खेली थी। उनकी इसी पारी के दम पर भारत ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ होगा। उनकी इस पारी की तारीफ हर कोई कर रहा है और अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने रोहित की इस पारी की तारीफ करते हुए सेल्फलेस बताया है और कहा कि वो एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो भारत के लिए यह वर्ल्ड कप जीतने के हकदार हैं।"