Advertisement

इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बांधे रोहित की तारीफों के पुल, कहा- वो T20 WC 2024 जीतने के हकदार है

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने मौजूदा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण सुपर 8 मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा खेली गयी पारी की तारीफ की है।

Advertisement
इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बांधे रोहित की तारीफों के पुल, कहा-  वो T20 WC 2024 जीतने के हकदार ह
इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बांधे रोहित की तारीफों के पुल, कहा- वो T20 WC 2024 जीतने के हकदार ह (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jun 26, 2024 • 08:33 PM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ 92(41) रन की पारी खेली थी। उनकी इसी पारी के दम पर भारत ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ होगा। उनकी इस पारी की तारीफ हर कोई कर रहा है और अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने रोहित की इस पारी की तारीफ करते हुए सेल्फलेस बताया है और कहा कि वो एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो भारत के लिए यह वर्ल्ड कप जीतने के हकदार हैं।"

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
June 26, 2024 • 08:33 PM

हफीज ने कहा कि, "जब आप बड़े लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो आपकी वंशावली बढ़ती है। अगर मैं रोहित की बात करूं तो भारत की लीडरशिप वर्ल्ड कप जीतने का हकदार है। जिस तरह से उन्होंने एक चैंपियन खिलाड़ी की तरह बिना शर्त क्रिकेट खेला। अगर कोई सीम या स्विंग हो तो उन्हें इसकी परवाह नहीं थी। विशेष प्रयास और जब आप रोहित के साथ उनके प्रदर्शन को तौलते हैं तो आप किसी की पर्याप्त तारीफ नहीं कर सकते, दूसरों के प्रयास केवल छोटे दिखेंगे। रोहित इस समय एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो भारत के लिए यह वर्ल्ड कप जीतने के हकदार हैं।"

Trending

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "यह रोहित का शो था। हमने एक कप्तान की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक देखी। अगर आप सामने से लीडरशिप करने की बात करें। उन्होंने सिर्फ एक चीज बदली, उनकी क्वालिटी पर कोई संदेह नहीं रहा। एक चीज़, जो उन्होंने अपने भीतर बदली, वह थी सेल्फलेस अप्रोच।"

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 92 रनों की इस पारी में रोहित ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। वही ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी। ट्रैविस हेड ने 43 गेंद में 9 चौको और 4 छक्कों की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

Advertisement

Advertisement