IND vs ENG 3rd Test: रोहित और जडेजा ने ठोका शतक, भारत ने पहली इनिंग में बनाए 445 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट की पहली इनिंग में मेजबान टीम भारत ने रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा (112) के शतक के दम पर 445 रन बनाए हैं।
रोहित और जडेजा के अलावा सरफराज खान (62), ध्रुव जुरेल (46), और रविचंद्रन अश्विन (37) ने भी टीम के…
Advertisement
IND vs ENG 3rd Test: रोहित और जडेजा ने ठोका शतक, भारत ने पहली इनिंग में ठोक डाले 445 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट की पहली इनिंग में मेजबान टीम भारत ने रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा (112) के शतक के दम पर 445 रन बनाए हैं।
रोहित और जडेजा के अलावा सरफराज खान (62), ध्रुव जुरेल (46), और रविचंद्रन अश्विन (37) ने भी टीम के लिए अहम पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 4 विकेट झटके। वहीं रेहान अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किया। एंडरसन, हार्टले और रूट को एक-एक विकेट मिला।