4 महीने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

Rory Burns
लंदन, 7 जनवरी | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स बाएं टकने की सर्जरी के कारण चार महीनों के लिए बाहर हो गए हैं। वह मार्च में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
बर्न्स् को केपटाउन टेस्ट मैच से पहले वार्मअप के दौरान फुटबाल खेलते हुए चोट लग गई थी। इसी कारण वह दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, "इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स की सर्जरी सफल रही। सर्जरी सोमवार को लंदन में हुई। इसी कारण सरे के कप्तान चार महीने तक मैदान से दूर रहेंगे।"
बर्न्स के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड ने वार्मअप में फुटबाल खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi