100 साल की उम्र में दुनिया अलविदा कहने वाला भारतीय क्रिकेटर, दो पेंटेंगुलर और रणजी ट्रॉफी दोनों में खेले
सबसे बड़ी उम्र के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रूसी कूपर (Rustom Cooper) ने पिछले साल, 22 दिसंबर को अपना 100वां जन्म दिन मनाया था तो इस मौके पर उनके बारे में लिखा था (पढ़ें- भारत के 100 साल के जीवित क्रिकेटर रुस्तम सोराबजी कूपर,जो पेंटांगुलर्स और रणजी ट्रॉफी दोनों खेले…
सबसे बड़ी उम्र के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रूसी कूपर (Rustom Cooper) ने पिछले साल, 22 दिसंबर को अपना 100वां जन्म दिन मनाया था तो इस मौके पर उनके बारे में लिखा था (पढ़ें- भारत के 100 साल के जीवित क्रिकेटर रुस्तम सोराबजी कूपर,जो पेंटांगुलर्स और रणजी ट्रॉफी दोनों खेले )। अब उनका देहांत हो गया है। उनके जिक्र में ये जरूर लिखा जाता है कि निधन तक रुस्तम, अकेले ऐसे जीवित भारतीय थे जो देश की आजादी से पहले के टूर्नामेंट पेंटेंगुलर में खेले (पारसी टीम के लिए 1941-42 से 1944-45 तक) और रणजी ट्रॉफी में भी।