SA vs WI: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेनवेस पार्क में खेले गए तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 के बराबरी पर खत्म किया। मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए थे। ब्रैंडन किंग ने टीम के लिए सर्वाधिक 72 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने 264 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट रहते 29.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। हेनरिक क्लासेन ने 61 गेंदों में 15 चौकों और 5 छक्कों के बदौलत ताबड़तोड़ 119 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी करते हुए अलज़ारी जोसेफ तीन विकेट चटकाएं। वहीं, अकील होसैन ने दो और काइल मेयर ने एक विकेट लिया। इससे पहले साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जनसेन, ब्योर्न फोर्टुइन और गेराल्ड कोट्जी ने दो-दो विकेट लिए। जबकि, लुंगिसानी एनगिडी, वेन पार्नेल और कप्तान एडन मार्करम ने एक-एक विकेट चटकाएं।