SA20 2024 के चौथे मैच में एमआई केप टाउन ने रासी वैन डेर डुसेन के शतक और रयान रिकेलटन के अर्धशतक की मदद से जॉबर्ग सुपर किंग्स को 98 रन से हरा दिया।
एमआई केप टाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 243 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रासी वैन डेर डुसेन ने बनाये। उन्होंने 50 गेंद में 9 चौको और 6 छक्कों की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा रयान रिकेलटन ने 49 गेंद में 6 चौको और 8 छक्कों की मदद से 98 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 200 (93) रन जोड़े। सुपर किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट नांद्रे बर्गर ने लिए।
जॉबर्ग सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.5 ओवरों में 145 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से ल्यूस डू प्लॉय ने 48(24) और रोमारियो शेफर्ड ने 34(19) रन की पारी खेली। एमआई की तरफ से जॉर्ज लिंडे और ओली स्टोन ने 2-2 विकेट चटकाए।
JSK की प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रोनन हरमन (विकेटकीपर), ल्यूस डू प्लॉय, मोईन अली, डोनोवन फरेरा, रोमारियो शेफर्ड, नांद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, जहीर खान, इमरान ताहिर।
MICT की प्लेइंग XI: रासी वैन डेर डुसेन, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, कॉनर एस्टरहुइज़न, लियाम लिविंगस्टोन, कायरन पोलार्ड (कप्तान), सैम करन, जॉर्ज लिंडे, कागिसो रबाडा, ब्यूरन हेंड्रिक्स, ओली स्टोन।