पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 3 दिसंबर, मंगलवार को मुंबई में क्रिकेट कोच रामकांत आचरेकर के स्मारक के अनावरण समारोह में अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली (Vinod Kambli) से मिले। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में, तेंदुलकर को कांबली का स्वागत करने के लिए उनके पास जाते देखा जा सकता है और दोनों गर्मजोशी से गले मिलते हैं और थोड़ी बातचीत करते हैं। उनके अलावा, इस कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर और आचरेकर के शिष्य, पारस मांभ्रे, प्रवीण आमरे, बलविंदर सिंह संधू, संजय बांगर और समीर दिघे भी उपस्थित थे। आपको बता दे कि तेंदुलकर और कांबली, दोनों ही आचरेकर के छात्र थे और उन्होंने उनके साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी।
Legendary India cricketer Sachin Tendulkar reunited with his childhood friend Vinod Kambli#SachinTendulkar #VinodKambli pic.twitter.com/zA2YJtiYHZ
— niteesh pratap singh (@niteeshprataps1) December 3, 2024
यह दोनों बचपन में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे और इन्होंने स्कूल क्रिकेट में 664 रन की साझेदारी की थी। कांबली और तेंदुलकर आचरेकर के सबसे अच्छे छात्र बने और उन्होंने भारत के लिए खेलने का सपना पूरा किया। हाल ही में, दोनों दोस्त अपने कोच के स्मारक के अनावरण कार्यक्रम में मिले।
कांबली अपनी ज़िंदगी के मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह खुद चल नहीं पा रहे थे, जिससे उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो गए थे।