पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने डॉ. (कैप्टन) के. थिमप्पैया मेमोरियल टूर्नामेंट, जिसे केएससीए इंविटेशनल के नाम से भी जाना जाता है, उसमें गोवा की तरफ से शानदार कर्नाटक के खिलाफ 9 विकेट चटकाए।
उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। उनके इसी शानदार प्रदर्शन की मदद से से गोवा ने कर्नाटक को पारी और 189 रन से हराया।केएससीए XI की पहली पारी 36.5 ओवर में 103 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। अर्जुन ने पहली पारी में 41 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किये। गोवा ने पहली पारी में 413 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
दूसरी पारी में केएससीए XI 30.4 ओवर में 121 रन पर आउट हो गया, जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तेंदुलकर ने 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये और अपनी टीम को विशाल जीत दिलाई।
ARJUN TENDULKAR SHOW FOR GOA...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 16, 2024
- Arjun Tendulkar took a 9 wicket haul against Karnataka 11 in the KSCA Invitational tournament. pic.twitter.com/BGaANeqmyx
24 साल के अर्जुन ने सीनियर लेवल पर सभी प्रारूपों में 49 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 68 विकेट अपनी झोली में डालें है।