'वो एक पारी में 1000 रन भी बना ले तो भी वो दूसरा ऑप्शन ही रहेगा', ईशान किशन को लेकर पाकिस्तान से आया बड़ा बयान
ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में 184 रनों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीरीज के सभी तीन मैचों में अर्धशतक बनाया और उनके इस प्रदर्शन के लिए उनकी काफी प्रशंसा भी की गई लेकिन हैरान करने वाली…
ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में 184 रनों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीरीज के सभी तीन मैचों में अर्धशतक बनाया और उनके इस प्रदर्शन के लिए उनकी काफी प्रशंसा भी की गई लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि वनडे क्रिकेट में इतना शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वो वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे क्योंकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल का ओपनिंग करना तय है और मिडल ऑर्डर में उनकी जगह बनना बहुत मुश्किल है।