Advertisement

'वो एक पारी में 1000 रन भी बना ले तो भी वो दूसरा ऑप्शन ही रहेगा', ईशान किशन को लेकर पाकिस्तान से आया बड़ा बयान

वेस्टइंडीज दौरे पर ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद वो टीम इंडिया के पर्मानेंट मेंबर नहीं हैं। उन्हें दूसरे ऑप्शन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

Advertisement
'वो एक पारी में 1000 रन भी बना ले तो भी वो दूसरा ऑप्शन ही रहेगा', ईशान किशन को लेकर पाकिस्तान से आया
'वो एक पारी में 1000 रन भी बना ले तो भी वो दूसरा ऑप्शन ही रहेगा', ईशान किशन को लेकर पाकिस्तान से आया (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 04, 2023 • 04:54 PM

ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में 184 रनों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीरीज के सभी तीन मैचों में अर्धशतक बनाया और उनके इस प्रदर्शन के लिए उनकी काफी प्रशंसा भी की गई लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि वनडे क्रिकेट में इतना शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वो वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे क्योंकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल का ओपनिंग करना तय है और मिडल ऑर्डर में उनकी जगह बनना बहुत मुश्किल है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 04, 2023 • 04:54 PM

ईशान किशन ने कुछ समय पहले ही वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था लेकिन उसके बाद भी वो अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने उन्हें लेकर अपनी राय रखी है। सलमान बट्ट भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा लिए गए फैसले से प्रभावित नहीं हैं और उनका मानना है कि किशन को टीम से आश्वासन की जरूरत है।

Trending

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए बट्ट ने कहा, “मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि ईशान के साथ भारत का प्रयोग भ्रमित करने वाला था। एक आदमी को 200 रन बनाने के बाद बाहर कर दिया गया, इसका क्या मतलब है? या तो वो इस सच को स्वीकार कर लें कि वो दूसरा विकल्प हैं, भले ही वो एक पारी में 1000 रन भी बना लें। ये आपको कभी भी सर्वश्रेष्ठ होने का एहसास नहीं देता, आपको कभी ये एहसास नहीं देता कि आपको आपके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। इस समय ये भावना है कि आप कुछ भी करें, आप दूसरा विकल्प होंगे।”

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बट्ट के इस बयान से कुछ लोग सहमत हैं जबकि कुछ बट्ट को ही ट्रोल करना शुरू कर चुके हैं। आपको बता दें कि किशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ईशान टी-20 सीरीज में भी खेल रहे हैं लेकिन पहले टी-20 में वो कुछ खास नहीं कर पाए ऐसे में उनसे दूसरे टी-20 में एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

Advertisement

Advertisement