जडेजा की फाइट को सलाम, पर अश्विन बोले – थोड़ासा रिस्क लेते तो शायद नतीजा कुछ और होता
लॉर्ड्स टेस्ट में जब टीम इंडिया हार की कगार पर थी, तब रविंद्र जडेजा अंत तक डटे रहे। लेकिन अब इस पारी पर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान सामने आया है। उनका मानना है कि जडेजा को थोड़ा रिस्क लेना चाहिए था। सिर्फ थोड़ा, बहुत ज़्यादा नहीं। पर साथ ही…
Advertisement
जडेजा की फाइट को सलाम, पर अश्विन बोले – थोड़ासा रिस्क लेते तो शायद नतीजा कुछ और होता
लॉर्ड्स टेस्ट में जब टीम इंडिया हार की कगार पर थी, तब रविंद्र जडेजा अंत तक डटे रहे। लेकिन अब इस पारी पर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान सामने आया है। उनका मानना है कि जडेजा को थोड़ा रिस्क लेना चाहिए था। सिर्फ थोड़ा, बहुत ज़्यादा नहीं। पर साथ ही उनकी बल्लेबाज़ी की तारीफ करते हुए बोले कि जडेजा ने जेनरेशन को सब्र से खेलना सिखाया।