खराब फॉर्म से गुजर रहे गिल को इस पूर्व क्रिकेटर ने ओली पोप से यह स्किल सीखने की दी सलाह
इंग्लैंड ने भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 28 रन से हरा दिया। इस जीत में शुभमन गिल (Shubman Gill) पर सबकी निगाहें थे लेकिन उन्होंने निराश किया। वो पहली पारी में 23(66) और दूसरी पारी में 0(2) रन बनाकर आउट हो गए है। वहीं…
इंग्लैंड ने भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 28 रन से हरा दिया। इस जीत में शुभमन गिल (Shubman Gill) पर सबकी निगाहें थे लेकिन उन्होंने निराश किया। वो पहली पारी में 23(66) और दूसरी पारी में 0(2) रन बनाकर आउट हो गए है। वहीं पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने गिल को ओली पोप (Ollie Pope) की तरह खेलने की सलाह दी है। पोप पहली पारी में 1(11) रन और दूसरी पारी में शानदार 196(278) रन की शतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। पोप की इसी शतकीय पारी ने मैच बदल दिया।
मांजरेकर ने कहा कि, "दूसरी पारी के विपरीत पहली पारी में उनके (पोप) खेलने के तरीके में एक बहुत महत्वपूर्ण अंतर था। वह अब भी अपने फ्रंटफुट गेम पर भरोसा करते थे, लेकिन अगर आप उनके द्वारा सामना की गई पहली कुछ गेंदों को देखें, तो वह फ्रंटफुट पर आ गए, लेकिन यह एक बहुत ही उद्देश्यपूर्ण प्रतिक्रिया और प्रयास था जहां वह एक और दो की तलाश में थे, वह स्कोर करना चाह रहे थे। यह कुछ ऐसा है जिसे शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी में शामिल कर सकते हैं क्योंकि उन्हें भी फ्रंटफुट पर आना पसंद है।"