संजू सैमसन ने रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक कोई नहीं कर सका ऐसा
Sanju Samson Creates History: राजस्थान रॉयल्स(RR) के कप्तान संजू सैमसन(Sanju Samson) ने आईपीएल(IPL) इतिहास में नया मुकाम छू लिया है। चेन्नई(CSK) के खिलाफ मुकाबले में सैमसन ने लीग में राजस्थान की ओर से 4000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने यह कारनामा 149वें मैच में…
Advertisement
संजू सैमसन ने रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक कोई नहीं कर सका ऐसा
Sanju Samson Creates History: राजस्थान रॉयल्स(RR) के कप्तान संजू सैमसन(Sanju Samson) ने आईपीएल(IPL) इतिहास में नया मुकाम छू लिया है। चेन्नई(CSK) के खिलाफ मुकाबले में सैमसन ने लीग में राजस्थान की ओर से 4000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने यह कारनामा 149वें मैच में छक्का लगाकर पूरा किया। आईपीएल में किसी एक टीम के लिए इतने रन बनाने वाले वह सातवें बल्लेबाज़ बने हैं।