साल 1983 वर्ल्ड कप पर बन रही फिल्म में मोहिंदर अमरनाथ का किरदार यह अभिनेता निभाएगा
18 फरवरी। साल 1983 वर्ल्ड कप की विजय गाथा पर बन रही फिल्म '83' में मोहिंदर अमरनाथ का किरदार जाने - माने अभिनेता साकिब सलीम निभाने वाले हैं।
साकिब सलीम ने ट्विटर पर भी इसकी घोषणा की है। आपको बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह, साउथ स्टार जीवा, ताहिर…
18 फरवरी। साल 1983 वर्ल्ड कप की विजय गाथा पर बन रही फिल्म '83' में मोहिंदर अमरनाथ का किरदार जाने - माने अभिनेता साकिब सलीम निभाने वाले हैं।
साकिब सलीम ने ट्विटर पर भी इसकी घोषणा की है। आपको बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह, साउथ स्टार जीवा, ताहिर राज भसीन और सनी कौशल जैसे अभिनेता भी काम कर रहे हैं।
अभिनेता साकिब सलीम हाल ही में रेस 3 और बेव सीरीज रंगबाज में अपनी अभिनय का जलवा दिखा चूके हैं। साकिब सलीम ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर इमोशनल मैसेज किया है।
#83thefilm #jimmyamarnath #cricket #Relive83@kabirkhankk @RanveerOfficial@RelianceEnt #MadhuMantena @vishinduri pic.twitter.com/zM87yZsGJt
— Saqib Saleem (@Saqibsaleem) February 18, 2019