शाह खावर बने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में हैं वकील
शाह खावर (Shah Khawar) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पीसीबी द्वारा बुधवार (24 जनवरी) की सुबह इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई। शाह पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं और पीसीबी के चुनाव आयुक्त भी हैं। बता दें कि जका अशरफ ने पिछले…
शाह खावर (Shah Khawar) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पीसीबी द्वारा बुधवार (24 जनवरी) की सुबह इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई। शाह पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं और पीसीबी के चुनाव आयुक्त भी हैं। बता दें कि जका अशरफ ने पिछले हफ्ते पीसीबी चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया था।
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवारुल हक काकर, जो पीसीबी के संरक्षक भी हैं। उन्होंने अशरफ के इस्तीफे को स्वीकार किया है और खरवार की नियुक्ति को अधिकृत किया।
माना जा रहा है कि खावर थोड़े समय तक ही चेयरमैन पद पर रहेंगे। उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी बोर्ड में चुनाव कराने की है जिससे अगला पीसीबी चेयरमैन चुना जा सके। अगले महीने इस पद के लिए चुनाव हो सकते हैं।
बता दें कि पिछले 14 महीने पर 5 बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन बदल चुके हैं।
Shah Khawar, Advocate of the Supreme Court of Pakistan and the Election Commissioner of PCB, has assumed the powers of Chairman PCB #Cricket
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) January 24, 2024