शाकिब अल हसन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसम ने रविवार (16 जुलाई) को अफगानिस्तान के खिलाफ सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शाकिब ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए और नाबाद 18 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ…
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसम ने रविवार (16 जुलाई) को अफगानिस्तान के खिलाफ सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शाकिब ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए और नाबाद 18 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
शाकिब पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 5-5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीत चुके हैं।
ॉगौरतलब है कि बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दी। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की।
Shakib Al Hasan becomes the FIRST cricketer to win at least 5 Player of the Series Awards in all the formats - Tests, ODIs and T20Is.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 16, 2023