शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की कप्तानी के भविष्य पर दी बड़ी अपडेट
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, जिन्हें पिछले साल भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान लगी उंगली में चोट लग गयी थी। इसके बाद से वो क्रिकेट एक्शन से दूर चल रहे है। वो तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान थे। अब उन्होंने कप्तान और खिलाड़ी के रूप…
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, जिन्हें पिछले साल भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान लगी उंगली में चोट लग गयी थी। इसके बाद से वो क्रिकेट एक्शन से दूर चल रहे है। वो तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान थे। अब उन्होंने कप्तान और खिलाड़ी के रूप में अपने भविष्य पर एक बड़ी अपडेट दी है।
शाकिब ने कहा कि, "अभी तक इस पर (नेशनल टीम की कप्तानी) कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन मैं बोर्ड से बात करूंगा और इस पर चर्चा होगी। बाद में सभी मिलकर इस संबंध में फैसला लेंगे जो टीम के लिए सबसे अच्छा होगा। उम्मीदें हर बार अधिक होती हैं और इस बार भी वैसी ही होंगी क्योंकि हम पिछले एक साल से टी20 एडिशंस में बहुत अच्छा खेल रहे हैं।"