ADKR vs SW : शारजाह वॉरियर्स ने अबू धाबी के सामने रखा 131 रनों का लक्ष्य, नारायण की टीम के लिए जागी पहली जीत की आस
ILT20 लीग के 28वें मुकाबले में शारजाह वॉरियर्स ने अबू धाबी नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य रखा है। मोईन अली की कप्तानी में वॉरियर्स की बल्लेबाजी एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुई और अगर सलामी बल्लेबाज कैडमोर ने 46 रनों की पारी ना खेली होती तो शायद इतने…
ILT20 लीग के 28वें मुकाबले में शारजाह वॉरियर्स ने अबू धाबी नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य रखा है। मोईन अली की कप्तानी में वॉरियर्स की बल्लेबाजी एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुई और अगर सलामी बल्लेबाज कैडमोर ने 46 रनों की पारी ना खेली होती तो शायद इतने रन भी ना बन पाते। वहीं, इस मैच में नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने एक बार फिर गेंद से शानदार काम किया लेकिन अब बल्लेबाजों को अपना काम करना होगा।
नाइट राइडर्स के लिए मतीउल्लाह खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। इस टूर्नामेंट में नाइट राइडर्स की टीम को अभी भी पहली जीत का इंतजार है ऐसे में शायद आज वो पहली जीत मिल सकती है। फैंस की निगाहें एक बार फिर से आंद्रे रसल पर भी होंगी।