40 साल के शोएब मलिक ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक ने सोमवार (13 दिसंबर) को खेले गए लंका प्रीमियर लीग 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जाफना किंग्स के लिए खेलते हुए 40 वर्षीय मलिक ने पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में कोलंबो स्टार्स के खिलाफ 26 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 35 रन की पारी खेली।
अपनी इस पारी के साथ ही मलिक ने टी-20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ क्रिस गेल ने ही ये कारनामा किया है। गेल के नाम 14562 रन दर्ज हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड हैं। पोलार्ड ने अब तक 11915 रन बनाए हैं।