शुभमन गिल ने 6 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड तोड़ डाला
भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में फ्लॉप रहे औऱ 9 गेंदों में 6 रन बनाकर ब्रायडन कार्स का शिकार बने। गिल भले ही सस्ते में आउट हो गए लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
गिल इंग्लैंड की धरती…
भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में फ्लॉप रहे औऱ 9 गेंदों में 6 रन बनाकर ब्रायडन कार्स का शिकार बने। गिल भले ही सस्ते में आउट हो गए लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
गिल इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, उनके तीन मैच की छह पारियों में 607 रन हो गए हैं। गिल ने इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, जिन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में हुई टेस्ट सीरीज में 602 रन बनाए थे।
बता दें कि इस मुकाबले की पहली पारी में गिल 16 रन ही बना पाए थे।
HISTORY BY SHUBMAN GILL
Most runs for India in a Test series in England:
607* - , 6 Inns (025)
602 - Rahul Dravid, 6 Inns (2002)
593 - Virat Kohli, 10 Inns (2018)
542 - Sunil Gavaskar, 7 Inns (1979)
461 - Rahul Dravid, 8 Inns (2011)
428 -… pic.twitter.com/IuSWS8xdae— All Cricket Records (@Cric_records45) July 13, 2025
गौरतलब है कि जीत के लिए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टींम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए 135 रन और इंग्लैंड को 6 विकेट की दरकार है।