इस पूर्व क्रिकेटर ने शुभमन गिल को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- वो विराट कोहली की जगह लेने के लिए है तैयार
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे और इस वजह से टीम में उनकी जगह भी खतरे में लग रही थी। कई पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट फैंस द्वारा उनकी आलोचना की जा रही थी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट…
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे और इस वजह से टीम में उनकी जगह भी खतरे में लग रही थी। कई पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट फैंस द्वारा उनकी आलोचना की जा रही थी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैचों की दूसरी पारी में शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है। अब गिल पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वो विराट कोहली की जगह लेने वाले अगले स्टार खिलाड़ी है।