शुभमन गिल ने ICC रैंकिंग में की उलटफेर, पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए बने खतरा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार (9 अगस्त) को ताजा रैकिंग जारी की, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों औऱ गेंदबाजों को फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 2-1 की जीत के बाद युवा शुभमन गिल और ईशान किशन ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है।
गिल…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार (9 अगस्त) को ताजा रैकिंग जारी की, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों औऱ गेंदबाजों को फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 2-1 की जीत के बाद युवा शुभमन गिल और ईशान किशन ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है।
गिल दो स्थान के फायदे के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं किशन नौ स्थान ऊपर चढ़कर 36वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में किशन ने 184 रन औऱ गिल ने 126 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर बने हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के रासी वैन डर डूसेन, तीसरे पर पाकिस्तान के फखर जमान औऱ चौथे पर इमाम उल हक हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप 4 स्थान के फायदे के साथ दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। नहीं शार्दुल ठाकुर ऊपर चढ़कर 30वें नंबर पर आ गए हैं। विंडीज के खिलाफ सीरीज में कुलदीप ने 7 विकेट और शार्दुल ने 8 विकेट लिए थे।