SL vs BAN: 2 श्रीलंकाई युवाओं ने 9 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को किया ढ़ेर, दूसरे टेस्ट में लंका को 209 रनों से मिली जीत
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रवीण जयविक्रमा के पांच विकेटों की बदौलत श्रीलंका ने यहां दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन सोमवार को बांग्लादेश को 209 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।
अपना डेब्यू टेस्ट…
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रवीण जयविक्रमा के पांच विकेटों की बदौलत श्रीलंका ने यहां दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन सोमवार को बांग्लादेश को 209 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।
अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे जयविक्रमा ने दूसरी पारी में 86 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने मैच में 178 रन देकर 11 विकेट अपने नाम किए। वह ऑस्ट्रेलिया के जेसन क्रेजा के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं।
22 साल के गेंदबाज ने पहली पारी में 92 रन देकर छह विकेट चटकाए थे। उनके अलावा रमेश मेंडिस ने चार विकेट लिए।
श्रीलंका से मिले 437 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 227 रनों पर सिमट गई। मेहमान टीम के लिए मुश्फिकुर रहीम ने सर्वाधिक 40 रन बना।
श्रीलंका की ओर से दिमुक करुणारत्ने ने 118 और लाहिरू थिरिमाने ने 140 रनों की शतकीय पारी खेली।