SL vs IND: तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI, ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा। पिछले मैच में भारत ने लंका को 3 विकेट से हराया था और सीरीज में 2-0 की बढ़त ली थी। भारत यह सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है इसलिए कप्तान…
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा। पिछले मैच में भारत ने लंका को 3 विकेट से हराया था और सीरीज में 2-0 की बढ़त ली थी। भारत यह सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है इसलिए कप्तान शिखर धवन तीसरे वनडे में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
पृथ्वी शॉ की जगह देवदत्त पडिक्कल को बतौर ओपनर मौका मिल सकता है। ऐसा होता है तो पडिक्कल भारत के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लेंगे।इसके अलावा भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं। सैमसन को मनीष पांडे की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं।
तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत - पृथ्वी शॉ/ देवदत्त पडिक्कल, शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे/संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव