SL vs IND: पहले टी-20 में पृथ्वी शॉ-सूर्यकुमार के बिना उतर सकता है भारत, देखें संभावित प्लेइंग XI
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 25 जुलाई से होगा। सीरीज का पहला मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह खबर आ रही है कि पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। ऐसे में टीम में कुछ बड़े बदलाव…
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 25 जुलाई से होगा। सीरीज का पहला मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह खबर आ रही है कि पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। ऐसे में टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। इस मैच में आईपीएल में अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले स्पिनर वरूण चक्रवर्ती अपना डेब्यू कर सकते हैं।
शिखर धवन भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी करने वाले 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जहां भारत को 2-1 से जीत मिली।
पहले टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन -
शिखर धवन(कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, नितीश राणा, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, क्रुणाल पंड्या/राहुल चाहर, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, नवदीप सैनी/भुवनेश्वर कुमार