भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शुक्रवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 3000 रन का आंकड़ा छुआ। वो ये आंकड़ा पूरा करने वाली छठी महिला बल्लेबाज बनी। बाएं हाथ की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के बाद 3000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज भी हैं। स्मृति ने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में हासिल की।
महिला टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी
Milestone
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 5, 2024
3⃣0⃣0⃣0⃣ T20I runs & counting! br>
Congratulations, Smriti Mandhana
Follow the Match https://t.co/rNWyVNHrmk #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9m2VOSZYBW
सूजी बेट्स (न्यूज़ीलैंड) - 152 मैचों में 4118 रन
मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 132 मैचों में 3405 रन
स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) - 117 मैचों में 3236 रन
हरमनप्रीत कौर (भारत) - 158 मैचों में 3195 रन
सोफी डिवाइन (न्यूज़ीलैंड) - 127 मैचों में 3107 रन
स्मृति मंधाना (भारत) - 122 मैचों में 3000* रन