काश, धोनी 2003 वर्ल्डे कप में मेरी टीम में होते - सौरव गांगुली
March 1 (CRICKETNMORE) - टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी आत्मकथा ‘A Century is Not Enough’ में महेंद्र सिंह धौनी के बारे में कई बातें लिखी हैं। गांगुली ने धौनी की तारीफ करते हुए लिखा कि काश, धौनी 2003 विश्वकप की भारतीय टीम में होते।
गांगुली ने अपनी आत्मकथा…
March 1 (CRICKETNMORE) - टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी आत्मकथा ‘A Century is Not Enough’ में महेंद्र सिंह धौनी के बारे में कई बातें लिखी हैं। गांगुली ने धौनी की तारीफ करते हुए लिखा कि काश, धौनी 2003 विश्वकप की भारतीय टीम में होते।
गांगुली ने अपनी आत्मकथा ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ में लिखा, “मैंने कई सालों तक ऐसे खिलाड़ियों पर लगातार नजर रखी जो दबाव के क्षणों में भी शांत रहते हैं और अपनी काबिलियत से मैच की तस्वीरर बदल सकते हैं। धोनी पर मेरा ध्यान साल 2004 में गया, वे इसी तरह के खिलाड़ी थे। पहले दिन से ही मैं धोनी से बेहद प्रभावित हुआ था।’