
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक 4 विकेट गंवाकर 58 रन बनाए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर खाया ज़ोंडो और काइल वेरेन बिना खाता खोले नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जो सही साबित हुआ और 29 रन के कुल स्कोर पर सरेल एरवी के रूप में पहला झटका लगा। एरवी को स्कॉट बोलैंड ने अपना शिकार बनाया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इसके बाद कैमरून ग्रीन ने थूनिस डी ब्रुइन और मिचेल स्टार्क ने टेम्बा बावुमा को पवेलियन का रास्ता दिखा। साउथ अफ्रीका के कप्तान डी एल्गर एक रन चुरान के चक्कर में मार्नस लाबुशेन के हाथों रनआउट हुए। बता दें कि एल्गर अपन टेस्ट करियर में पहली बार रनआउट हुए हैं। उन्होंने 26 रन की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे किए।