2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की 386 रनों की बढ़त के जवाब में साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में खराब शुरूआत
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका की टीम अभी भी मेजबान टीम से 371 रन पीछे है। दूसरी पारी में…
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका की टीम अभी भी मेजबान टीम से 371 रन पीछे है। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को एकमात्र झटका कप्तान डीन एल्गर के रूप में लगा, जो अपना खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
तीसरे दिन पहली पारी में 3 विकेट पर 386 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 विकेट पर 575 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 386 रनों की विशाल लीड मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर (200) ने शानदार दोहरा शतक लगाया। एलेक्स कैरी (111) ने अपना पहली शतक जड़ा और स्टीव स्मिथ (85), कैमरून ग्रीन (नाबाद 51), ट्रेविस हेड (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में एनरिक नॉर्खिया ने तीन विकेट, कागिसो रबाडा ने दो विकेट, लुंगी एंगिडी-मार्को यान्सेन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।