2nd Test: भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI में हुए कई बदलाव
साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज में साउथ अफ्रीका फिलहाल 1-0 से आगे है। बता दें कि एल्गर का आखिरी टेस्ट मैच है…
साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज में साउथ अफ्रीका फिलहाल 1-0 से आगे है। बता दें कि एल्गर का आखिरी टेस्ट मैच है और टेम्बा बावुमा चोटिल होने के कारण वह टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। चोटिल टेम्बा बावुमा और गेराल्ड कोइट्जे की जगह ट्रिस्टन स्टब्स और लुंगी एंगिडी को मौका मिला है। स्टब्स का यह डेब्यू मुकाबला है। इसके अलावा कीगन पीटरसन की जगह स्पिनर केशव महाराज टीम में आए हैं। भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन औऱ शार्दुल ठाकुर बाहर गए हैं, रविंद्र जडेजा और मुकेश कुमार टीम में आए हैं।
टीम इस प्रकार है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।