
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास बुधवार (11 जून) से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, जो ऑस्ट्रेलिया के 148 साल के टेस्ट इतिहास में कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया है। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।
स्टार्क ने 96 टेस्ट की 184 पारियों में 382 विकेट लिए हैं, वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 49 छक्के जड़े हैं। अगर वह एक और छक्का जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 350 या उससे ज्यादा विकेट और 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले औऱ दुनिया के सातवें क्रिकेटर बन जाएंगे।
स्टुअर्ट ब्रॉड, कपिल देव, टिम साउदी, इयान बॉथम,वसीम अकरम, इमरान खान ही अभी तक यह कारनामा कर पाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 350 या उससे ज्यादा विकेट, 50 या उससे ज्यादा छक्के
स्टुअर्ट ब्रॉड- (604 विकेट, 55 छक्के)
कपिल देव- (434 विकेट, 61 छक्के)
वसीम अकरम- (414 विकेट, 57 छक्के)
टिम साउदी- (391 विकेट, 98 छक्के)
इयान बॉथम- (383 विकेट, 67 छक्के)
इमरान खान (362 विकेट, 55 छक्के)