1st ODI: श्रीलंका ने टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI पर डालें नजर
श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने भारत के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इससे पहले ही टी-20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
श्रीलंका के लिए…
श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने भारत के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इससे पहले ही टी-20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
श्रीलंका के लिए इस मैच में मोहम्मद शिराज ने डेब्यू किया है। वहीं ऋषभ पंत भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, विकेटकीपर की भूमिका में केएल राहुल नजर आएंगे।
टीमें इस प्रकार है.
भारत (प्लेइंग इलेवन):रोहित शर्मा, (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह औऱ मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिक असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, वानिंदु हसरंगा , डुनिथ वेलालेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।