CWC 2023: 50 ओवर भी नहीं टिक सकी श्रीलंका की टीम, न्यूजीलैंड को मिला 172 रनों का लक्ष्य
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच गुरुवार (9 नवंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां श्रीलंका की टीम 46.3 ओवर में 171 रन बनाकर पूरी तरह सिमट चुकी है।
…
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच गुरुवार (9 नवंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां श्रीलंका की टीम 46.3 ओवर में 171 रन बनाकर पूरी तरह सिमट चुकी है।
श्रीलंका के लिए कुसल पेरेरा ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं सका जिस वजह से उनकी टीम 171 रन ही बना पाई। पेरेरा के अलावा थीक्षाना ने टीम के लिए 38 रन जोड़े। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट चटकाए। वहीं फर्ग्यूसन, सेंटनर, और रविंद्र ने 2-2 विकेट झटके। टिम साउदी ने एक विकेट चटकाया।