अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर दसुन शनाका को टीम में मौका नहीं मिला है। इसके नुवानिडु फर्नांडो और जेफरी वेंडरसे को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। यह तीनों खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई सीरीद में श्रीलंका टीम का हिस्सा थे। ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने और सलामी बल्लेबाज शेवोन डेनियल की टीम में वापसी हुई है।
जनवरी 2023 के बाद शनाका का प्रदर्शन वनडे में काफी खराब रहा। 21 पारियों में उनकी औसत सिर्फ 12.25 रही, जिसमें वह सिर्फ एक अर्धशतक बना पाए थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैच में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन दो मैच में कुल 15 रन बना पाए।
श्रीलंका-अफगानिस्तान सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे वनडे 11 फरवरी, तीसरा और आखिरी वनडे 14 फरवरी को होगा। तीनों मुकाबले पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम
कुसल मेंडिस (कप्तान), चैरिथ असलांका (उप-कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन, सहान अराचिगे, अकिला धनंजय, दुनिथ वेल्लागे, चमिका करुणारत्ने , शेवॉन डैनियल।
Sri Lanka announces ODI squad for the Afghanistan series! Can't wait for some thrilling cricket action! #SLvAFG pic.twitter.com/LmgtBqcJdv
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) February 8, 2024