जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी मैच मार्च 2021 में खेला था। नए कप्तान वानिंदु हसरंगा की अगुआई में यह श्रीलंका की यह पहली टी-20 सीरीज है।
नुवान तुषारा और अकीला धनंजय ने भी टीम में वापसी की है। तुषारा को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा था। डुनिथ वेल्लालागे और चमिका करुणारत्ने को टीम में मौका नहीं मिला है। पथुम निसांका टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।
श्रीलंकाई टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टी-20 मैच 14 जनवरी को खेलेगी। इसके बाद 16 जनवरी को दूसरा टी-20 और तीसरा 18 जनवरी को खेला जाएगा। सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम
वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कुसल जेनिथ परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका धनंजय डी सिल्वा, कामिन्दु मेंडिस, पथुम निसांका (फिटनेस पर निर्भर), महीश तीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, अकीला धनंजय।
Sri Lanka's T20I squad for the upcoming Zimbabwe series has been unveiled!
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) January 9, 2024
Wanindu Hasaranga – Captain
Charith Asalanka – Vice Captain
Kusal Mendis
Sadeera Samarawickrama
Kusal Janith Perera
Angelo Mathews
Dasun Shanaka
Dhananjaya de Silva
Kamindu Mendis
Pathum Nissanka –…