कोलंबो टेस्ट : पहले दिन चमके संदकाना, बेयरस्टो
कोलंबो, 23 नवंबर - सिंहली स्पोटर्स क्लब ग्राउंड में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को बल्ले से मेहमान टीम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (110) ने अपना दम दिखाया तो गेंद से मेजबान टीम के स्पिनर लक्षण संदकाना (चार विकेट) ने अपनी…
Advertisement
Jonny Bairstow
कोलंबो, 23 नवंबर - सिंहली स्पोटर्स क्लब ग्राउंड में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को बल्ले से मेहमान टीम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (110) ने अपना दम दिखाया तो गेंद से मेजबान टीम के स्पिनर लक्षण संदकाना (चार विकेट) ने अपनी टीम की मदद की।
बेयरस्टो के शतक की मदद से इंग्लैंड ने पहले दिन का अंत सात विकेट के नुकसान पर 312 रनों के साथ किया। मोइन अली 23 और आदिल राशिद 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Read Full News: कोलंबो टेस्ट : पहले दिन चमके संदकाना, बेयरस्टो