वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women's T20 World Cup 2024) का 15वां मुकाबला श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है जहां श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 115 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे हैं।
लंकाई टीम के लिए कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने सबसे ज्यादा रन बनाए जिन्होंने 41 बॉल पर 5 चौके लगकार 35 रनों की पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड के लिए लेह कास्पेरेक और अमेलिया केर सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं जिन्होंने 2-2 विकेट चटकाए। केर ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके, वहीं कास्पेरेक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये।
यहां से अब ये मैच जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 116 रन बनाने होंगे।
टीमें
श्रीलंका - विशमी गुणरत्ने, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सचिनी निसानसाला, अमा कंचना, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी।
न्यूजीलैंड - सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), लेह कास्पेरेक, लेहा ताहुहु, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन।