तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका ने भारत को 110 रन की करारी मात देते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने इससे पहले भारत के खिलफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज 1997 में जीती थी। इस शानदार जीत के बाद श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका (Charith Asalanka) ने कहा कि टीम ने पूरी सीरीज में सभी चीजें सही कीं। हम सभी जानते थे कि उनका एक मजबूत बल्लेबाजी ऑर्डर हैं और हम अपनी ताकत का समर्थन करना चाहते थे।
असलंका ने कहा कि, "मैं इस समय एक खुश कप्तान हूं। टीम ने पूरी सीरीज में सभी चीजें सही कीं। हम सभी जानते थे कि उनका एक मजबूत बल्लेबाजी ऑर्डर हैं और हम अपनी ताकत का समर्थन करना चाहते थे, स्पिन हमारी ताकत थी और हमने इसका समर्थन किया। वे अभी अच्छे मूड में हैं और हमारे कोच (सनत जयसूर्या) बहुत एक्टिव हैं। लड़कों ने वास्तव में टीम के माहौल को एंजॉय किया।"
- No Matheesha Pathirana
— Ehtisham Siddique (@iMShami_) August 7, 2024
- No Dilshan Madushanka
- No Nuwan Thushara
- No Dushmantha Chameera
- No Wanindu Hasaranga
- No Dasun Shanaka
- No Angelo Mathews
- But still Sri Lanka defeated full strength team of India. Shame where?#INDvsSL #INDvSL #SLvIND pic.twitter.com/LiQSu6Ky8f
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 248 रन टांगे। भारत की पूरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 26.1 ओवर में 138 के स्कोर पर सिमट गयी।