
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। स्मिथ ने 112 गेंदों में 66 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके जड़े।
कोहली आईसीसी फाइनल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने आईसीसी फाइनल में तीसरा पचास प्लस स्कोर बनाकर विराट कोहली औऱ एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी की। इस लिस्ट में कुमार संगाकारा पहले नंबर पर हैं।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने के मामले में स्मिथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। अपना छठा आईसीसी फाइनल खेल रहे स्मिथ ने रिकी पोंटिंग की बराबरी की है।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 212 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और पहले दिन के अंत तक 43 रन के स्कोर तक 4 विकेट गिर गए।