स्टीव स्मिथ ने की भविष्यवाणी, ये 4 टीमें IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंचेंगी
-lg.jpg)
स्टीव स्मिथ ने इन चार टीमों के आईपीएल प्ले-ऑफ में पहुंचने की भविष्यवाणी की, आरसीबी-मुंबई का नहीं लिया नाम
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 शुरू होने में अब बस दो दिन का समय बचा है। 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जियांट्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा। आईपीएल के 16वें सीजन में कई बड़े नाम नजर आएंगे, कुछ खेलते हुए तो कुछ कमेंटरी या टीम के मेंटर के रूप में। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी आईपीएल में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंटरी करते नजर आएंगे।
उन्होंने आईपीएल शुरू से पहले ही प्लेऑफ में पहुँचने वाली चार टीमों की भविष्यवाणी कर दी है। स्मिथ का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जेयांट्स और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 की टॉप-4 टीमें होंगी। बता दे कि गुजरात टाइटन्स आईपीएल की मौजूदा चैंपियन है। उन्होंने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
Latest Cricket News In Hindi