WORLD RECORD: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत को छोड़ा पीछे
नॉटिंघम, 18 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जेसन रॉय के दमदार शतक के दम पर यहां पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 340 रन…
नॉटिंघम, 18 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जेसन रॉय के दमदार शतक के दम पर यहां पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 340 रन बनाए। इंग्लैंड ने 49.3 ओवर में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रॉय को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
इस जीत के बाद मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
इस मैच में जीत के साथ इंग्लैंड ने अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 340 रनों से ज्यादा स्कोर चेस करते हुए जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है। इंग्लैंड ने चौथी बार ये कारनामा किया है। इस मामले में इंग्लैंड ने भारत को पीछे छोड़ा। टीम इंडिया ने अब तक वनडे क्रिकेट में 3 बार 340 रनों से ज्यादा का स्कोर चेज करते हुए मैच जीता है।
Successfully chasing targets of 340+ in ODIs most times
4 - England (3 times in 2019, and twice in 4 days in May 2019!)
3 - India
2 - South Africa
1 - Australia/New Zealand
Note: four such instances came in 2019!#EngvPak#ENGvsPAK— Mohandas Menon (@mohanstatsman) May 18, 2019