सुनील नारायण KKR के लिए खेलते हुए रचेंगे इतिहास, दुनिया में 3 क्रिकेटर ही बना पाए हैं ये रिकॉर्ड
रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुक्रवार (29 मार्च) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। नारायण का यह 500वां टी-20 मैच होगा और वह इस आकड़े तक पहुंचने…
रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुक्रवार (29 मार्च) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। नारायण का यह 500वां टी-20 मैच होगा और वह इस आकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे।
टी-20 क्रिकेट में कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 660 मैच खेले हैं, इसके बाद 573 मैच के साथ ड्वेन ब्रावो दूसरे औऱ 542 मैच के साथ शोएब मलिक तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
नारायण आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार है। उनके नाम 164 विकेट दर्ज हैं औऱ बतौर विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा ही उनसे आगे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए पहले मैच में नारायण ने अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किए थे। हालांकि बल्लेबाजी में वह सस्ते में रनआउट होकर पवेलियन लौटे थे।