IPL 2024 के जरिये आगामी T20 World Cup की तैयारी कर रहा यह ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर, कही ये बड़ी बात
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसकी झलक 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भी खेलते हुए दिखा रहे है। अब हेड ने कहा है कि वो आईपीएल 2024 के जरिये आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी…
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसकी झलक 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भी खेलते हुए दिखा रहे है। अब हेड ने कहा है कि वो आईपीएल 2024 के जरिये आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करना चाहते है।
हेड ने कहा कि, "एक खिलाड़ी के रूप में मैंने एक लंबा सफर तय किया है। मुझे लगता है कि मैं जिस स्टाइल में खेलना चाहता हूं उसमें थोड़ा-बहुत महारत हासिल है और जिस तरह से मैंने विदेशों में भी खेला है, मैं कुछ कमियों पर काम करने में सक्षम हूं। अब जिस तरह से मैं खेल रहा हूं उसी तरह से खेलना जारी रखने का दबाव है। मुझे लगता है कि सभी प्रारूपों में, मुझे यह पक्का करने की जरूरत है कि मैं उस चीज पर वापस जाऊं जो सब कुछ सरल बनाती है, जो कि मेरी तकनीक और मेरा खाका है। मुझे लगता है कि मेरे लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि मैं पूरे आईपीएल के दौरान मानसिक रूप से तरोताजा रहूं और अपने गेम पर काम करता रहूं और यह पक्काकरूं कि जब समय आएगा तो मैं वर्ल्ड कप के लिए तैयार हूं। लेकिन मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं इस समय तैयार और तैयार हूं।"