पिता बनने की बधाई देने पर रैना ने तेंदुलकर को कहा शुक्रिया

Suresh Raina
नई दिल्ली, 24 मार्च - भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका ने बेटे को जन्म दिया है। रैना के दूसरी बार पिता बनने पर पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई दी। तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, "इस दुनिया में आपका स्वागत है बेबी रियो रैना। प्रियंका और सुरेश को बधाई। भगवान बच्चे को अच्छा स्वास्थ दे।"
रैना ने तेंदुलकर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "धन्यवाद पाजी। रियो और ग्रेसिया की तरफ से बहुत सारा प्यार।"
रैना ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से अपने बेटे के जन्म की बात बताते हुए लिखा था, "सभी चीजों की शुरुआत..उम्मीद संभावनाएं और एक बेहतर विश्व। हम अपने बेटे और ग्रेसिया के छोटे भाई रियो रैना का स्वागत करते हैं।"
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने खिलाड़ी के ट्वीट पर लिखा, "हैले रियो।"
आईएएनएस
Advertisement
Read Full News: पिता बनने की बधाई देने पर रैना ने तेंदुलकर को कहा शुक्रिया
Latest Cricket News In Hindi