भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार (20 जून) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में तूफानी पचास जड़कर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सूर्यकुमार ने 28 गेंदों में 189.29 की स्ट्राईक रेट से 53 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े।
सूर्यकुमार ने भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में 180 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेस से सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 180 की स्ट्राईक रेट से टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं। युवराज सिंह ने दो बार यह कारनामा किया था। 1-1 अर्धशतक के साथ हार्दिक पांड्या,विराट कोहली और केएल राहुल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
इसके अलावा सूर्यकुमार ने टी-20 इंटनरेशनल में अपने 200 चौके भी पूरे कर लिए हैं।
मौजूदा वर्ल्ड कप मे भारत के लिए रन के मामले में सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 4 पारियों में 37.33 की औसत से 112 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक जड़े हैं।
Most 50+ Scores for India in T20WC with 180+ SR
— Broken Cricket (@BrokenCricket) June 20, 2024
3 - Suryakumar*
2 - Yuvraj Singh
1 - Hardik Pandya
1 - Virat Kohli
1 - KL Rahul#INDvsAFG