BBL 2022-13: सिडनी थंडर ने बनाया T20 क्रिकेट का सबसे शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 15 रन पर ऑलआउट हुई टीम
एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ शुक्रवार (16 दिसंबर) को सिडनी में खेले गए बिग बैश लीग के मुकाबले में सिडनी थंडर की टीम ने टी-20 क्रिकेट का सबसे शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। स्ट्राइकर्स के 139 रनों के जवाब में सिडनी थंडर की टीम 5.5 ओवर में सिर्फ 15 रन पर…
एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ शुक्रवार (16 दिसंबर) को सिडनी में खेले गए बिग बैश लीग के मुकाबले में सिडनी थंडर की टीम ने टी-20 क्रिकेट का सबसे शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। स्ट्राइकर्स के 139 रनों के जवाब में सिडनी थंडर की टीम 5.5 ओवर में सिर्फ 15 रन पर ऑलआउट हो गई।
पुरुष टी-20 क्रिकेट में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2019 में चेज रिपब्लिक के खिलाफ हुए मुकाबले में टर्की की टीम 21 रनों पर ऑलाउट हो गई थी। सिडनी की टीम में एलेक्स हेल्स, रिली रूसो जैसे विस्फोटक बल्लेबाज थे, लेकिन कोई क्रीच पर नहीं टिक पाया।
स्ट्राइकर्स के लिए हेनरी थॉर्नटन ने सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा वेस एगर ने 6 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट के खाते में भी 1 विकेट आया।
Sydney Thunder bowled out for 15. The lowest total in all men's T20 cricket.
Previous lowest was 21 all-out by Turkey against Czech Republic in 2019.#BBL12— Kausthub Gudipati (@kaustats) December 16, 2022