T20 WC 2024 final: भारतीय कप्तान रोहित SA के खिलाफ विलियमसन के इस अनोखे रिकॉर्ड की कर लेंगे बराबरी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का फाइनल 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे ही भारतीय टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे वो न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन…
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का फाइनल 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे ही भारतीय टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे वो न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के एक अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
विलियमसन ने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में, 2021 में भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में और फिर उसी साल दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में कीवी टीम को लीड किया है। वहीं रोहित ने 2023 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में , वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम को लीड किया और दोनों में ही ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। रोहित अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत को लीड करने जा रहे है। ऐसे में वो विलियमसन के बाद दूसरे ऐसे कप्तान होंगे होंगे जिन्होंने सभी प्रारूपों में आईसीसी प्रतियोगिताओं के फाइनल में अपने देश को लीड किया है।